विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

मुंबई में रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मुंबई शहर में 91.22 मिमी. बारिश हो चुकी है. मुंबई से सटे पालघर में भी देर रात से ही बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है, जिसके कारण मुंबई की रफ्तार थम सी गई है. कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. जिससे ट्रेनें धीरे चल रही हैं. सुबह-सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों को परेशानी हो रही है. शुरुआती बारिश ने ही बीएमसी के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण ट्रेन प्रभावित होने से लोगों के रोजमर्रा कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है. कई ट्रनों के रूट भी बदलने पड़े. महानगर के कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं. गली-गली पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है. जोरदार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कहीं मकान का हिस्सा भी गिर गया. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के लोगों की परेशानी फिलहाल खत्म होने वाली नहीं है. मुंबई में आज पूरे दिन भारी बारिश के आसार हैं.        

         LIVE Updates of the Mumbai rains: 

पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों मे हो रही भारी बारिश और ऊंची लहरों को देखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं.
बीएमसी ने एक ट्वीट में नागरिकों से पानी भरे इलाकों में वाहन नहीं चलाने की अपील की है.
पुलिस ने बताया कि शहर के 12 स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाओं का पता चला. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
चेम्बुर जैसे कुछ इलाकों में पानी लोगों के घरों के भीतर घुस आया जिसका दोष लोगों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका को दिया. चेम्बुर में रहने वाले एक व्यक्ति पी कृष्णकुमार ने कहा, 'निकाय प्रशासन ने बारिश के दौरान इस स्थिति से निपटने के बेहतर प्रयास नहीं किए.''

मुंबई में कुछ स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को भारी से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने आसपास के इलाकों ठाणे और पालघर में दो, चार और पांच जुलाई को 'बेहद भारी बारिश' की आशंका जाहिर की है.
मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ा. एक स्‍थानीय नागरिक ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से 50 मिनट में तय होने वाली दूरी ढाई घंटे में तय हो पा रही है.

भारी बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. कई फ़्लाइट्स आधे घंटे की देरी से चल रही हैं.
BMC कमिश्नर के मुताबिक बीते दो दिनों में ही 540 मिलीमीटर बारिश हुई है जो पिछले 10 सालों में सबसे ज़्यादा है.
नवी मुंबई में भी भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गया.

महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद ठाणे के भिवंडी इलाके में जलभराव
मुंबई: किंग सर्किल इलाके में जल भराव
मुंबई: कई इलाकों में भारी जाम
मुंबई में बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर कई जगह पानी भर गया है. जिससे ट्रेनें धीरे चल रही हैं. सुबह-सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों को परेशानी हो रही है. मुंबई में आज पूरे दिन भारी बारिश के आसार हैं.
मुंबई में रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मुंबई शहर में 91.22 मिमी. बारिश हो चुकी है. मुंबई से सटे पालघर में भी देर रात से ही बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है, जिसके कारण मुंबई की रफ्तार थम सी गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com