विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

आईटी कंपनी एचसीएल के चेयरमैन शिव नडार ने तिरुपति में एक करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया

आईटी कंपनी एचसीएल के चेयरमैन शिव नडार ने तिरुपति में एक करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया
तिरुपति के वेंकटेश्‍वर मंदिर का फाइल फोटो
तिरुपति: आईटी कंपनी एचसीएल के चेयरमैन शिव नडार ने रविवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 1,00,00,001 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया. पहाड़ी क्षेत्र के इस मंदिर के पीआरओ तलारी रवि ने कहा कि दर्शन के बाद एचसीएल के चेयरमैन ने इस राशि का चेक टीटीडी कार्यकारी अधिकारी डी सम्बाशिव को सौंपा.

उन्होंने मंदिर प्रबंधन से इस राशि का इस्तेमाल वेंकटेश्वर बालामंदिर ट्रस्ट के लिए इस्तेमाल करने को कहा. यह ट्रस्ट 1943 में स्थापित किया गया था जो अनाथ और निराश्रित बच्‍चों के लिए काम करती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिव नडार, आईटी कंपी एचसीएल, एचसीएल, तिरुपति मंदिर, Shiv Mandir, IT Company HCL, Tirupati Mandir, वेंकटेश्‍वर मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com