विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2011

अन्ना को देशभर में मिल रहा है समर्थन

New Delhi: देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधीवादी अन्ना हज़ारे की मुहिम को देशभर से समर्थन मिल रहा है, और उनके आमरण अनशन के साथ ही पूरे मुल्क में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जंग शुरू हो गई है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर उनके अनशन में शामिल हुए लोगों के अलावा भी देश के कोने-कोने में लोग उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं। देहरादून में लोगों ने अन्ना के समर्थन में कैंडल मार्च करने के बाद गांधी पार्क में जमा होकर जुलूस निकाला, और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। भुवनेश्वर में भी लोकनायक जयप्रकाश पार्क में जन लोक अदालत बिल के पक्ष में युवाओं ने एकजुट होकर अन्ना के समर्थन में रिले आमरण अनशन शुरू किया है। इनका दावा है कि ये लोग तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे, जब तक अन्ना की बात नहीं मान ली जाती। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम का हिस्सा रामपुर के लोग भी बने, लेकिन मायावती सरकार को यह मंज़ूर नहीं हुआ, और गांधी समाधि पर बैठे लोगों का अनशन पुलिस ने जबरन तुड़वा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, मुहिम, समर्थन