विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2011

प्रस्ताव पारित करने की पहल पर हजारे खुश

नई दिल्ली: हजारे पक्ष ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें लोकपाल विधेयक पर उनकी मांगों को शामिल करते हुए ध्वनिमत से एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। हजारे पक्ष ने इस घटनाक्रम को सुखद करार दिया। लोकपाल मुद्दे पर उस समय नया संकट सामने आ गया था जब हजारे पक्ष ने संसद में चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित नहीं करने की सरकार की प्रतिक्रिया को विश्वासघात करार दिया है। अन्ना हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने सरकार के प्रतिनिधियों के साथ नए दौर की बातचीत के बाद कहा, यह स्पष्ट तौर पर विश्वासघात है। यह और क्या हो सकता है... पिछले चार दिनों में सरकार ने तीन बार अपना रुख बदला है। इसके बाद सरकार को अपना रुख बदलने पर मजबूर होना पड़ा। हजारे पक्ष ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित करने के निर्णय की बात है। हजारे पक्ष के प्रवक्ता ने कहा, हम इस घटनाक्रम से काफी खुश हैं। यह पूछे जाने पर कि हजारे अनशन कब समाप्त करेंगे, प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय हजारे को स्वयं करना है। प्रवक्ता ने कहा, हजारे यह निर्णय करेंगे कि उन्हें अपना अनशन आज या कल सुबह समाप्त करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रस्ताव, पारित, पहल, हजारे