मुंबई:
देश का सबसे बड़ा टैक्स डिफॉल्टर हसन अली आखिरकार कानून के फंदे में फंस ही गया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उससे करीब छह घंटे तक पूछताछ की। सोमवार को हसन अली के पुणे और मुंबई के घर पर छापा मारा था। दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता और हैदराबाद में उसके सहयोगियों के ठिकानों की भी तलाशी ली गई थी। खबर है कि हसन अली के आर्म्स डीलर अदनान खशहोग्गी से संबंधों का पता चला है जो अगर साबित हो गए तो उस पर बेहद सख्त धाराएं लगाई जा सकती हैं। ये गिरफ्तारी इस मायने में अहम है कि आज ब्लैक मनी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार को इस पर जवाब देना है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए पूछा था कि हसन अली को कस्टडी में लेकर पूछताछ क्यों नहीं की गई। सरकार आज कोर्ट को बताएगी है कि वो काला धन रखने वाले अपराधियों से निपटने के लिए क्या कर रही है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हसन अली, कोर्ट में पेशी