विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

हरियाणा: गृह मंत्री के सामने खत लेकर पहुंची महिला, कहा- मैंने मेरे पति का किया कत्ल, मुझे फांसी दी जाए

अंबाला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक जरवाल ने बताया कि दिवंगत सहायक पुलिस अधीक्षक की पत्नी सुनील कुमारी ने सोमवार को गृह मंत्री से उनके आवास पर तब मुलाकात की, जब वह लोगों की शिकायतें सुन रहे थे.

हरियाणा: गृह मंत्री के सामने खत लेकर पहुंची महिला, कहा- मैंने मेरे पति का किया कत्ल, मुझे फांसी दी जाए
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज.
अंबाला:

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को चिट्ठी सौंपकर एक महिला ने ‘कबूल' किया कि उसने ढाई साल पहले अपने पुलिस अधिकारी पति की हत्या कर दी थी. महिला ने कहा कि वह चाहती है कि अपराध के लिए उसे फांसी हो. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उस समय पोस्टमार्टम में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. पत्र के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

अंबाला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक जरवाल ने बताया कि दिवंगत सहायक पुलिस अधीक्षक की पत्नी सुनील कुमारी ने सोमवार को गृह मंत्री से उनके आवास पर तब मुलाकात की, जब वह लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. मुलाकात के दौरान महिला ने उन्हें एक पत्र सौंपा. पत्र में कुमारी ने विस्तार से बताया कि कैसे उसने अपने पति की हत्या की.महिला ने दावा किया कि उसका पति नशेड़ी था.

शराब पीने से नाराज थी पत्नी, साथ में खाना खाने से किया मना तो पति ने कर दी हत्या

पत्र के मुताबिक 15 जुलाई 2017 को तत्कालीन एएसपी नशे में अपने घर पहुंचे और अनाप-शनाप बकने लगे. गिरने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी तो महिला ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इस तरह गले में भोजन का कण शायद फंस गया. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

महिला ने कहा कि उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया और उसे अपराध बोध हो रहा था. विज ने कहा कि महिला ने उन्हें एक चिट्ठी सौंपी और अपराध के लिए फांसी की सजा की मांग की.

पत्‍नी ने पति पर लगाया दुष्‍कर्म का आरोप, कहा- ससुर करता था अश्‍लील हरकत, ससुराल वालों पर केस दर्ज

महेश नगर थाने में आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. एसपी ने बताया कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे जांच के लिए महिला थाना के हवाले कर दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com