फरीदाबाद:
हरियाणा सरकार ने विमान हादसे में मारी गई शहर की तीन महिलाओं के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। विमान दुर्घटना में जहां इसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई वहीं इसकी चपेट में आए पर्वतीया कालोनी स्थित मकान में रहने वाली तीन महिलाएं भी मारी गईं। जिला उपायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि मुआवजे के अतिरिक्त सरकार शोभराज सेहरावत के परिवार के एक सदस्य को भी मुआवजा देगी जिसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। राज्य के श्रम मंत्री एवं स्थानीय विधायक शिवचरण शर्मा ने कहा कि सरकार सेहरावत के मकान का पुनर्निर्माण कराएगी । फरीदाबाद के सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने संवाददाताओं से कहा, घटना की उचित जांच होनी चाहिए। मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराऊंगा। यह दुर्भाग्य की बात है। हादसे में सेहरावत का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें रहने वाली तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान 55 वर्षीय वेदवती उसकी बेटी सरिता (19) और बहू रानी (20) की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा, विमान हादसा, मुआवजा, सरकार