विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

हरियाणा में गैस रिसाव के बाद 30 लोगों की हालत बिगड़ी, 5 लोग अस्पताल में भर्ती

पीड़ितों ने बैचेनी, आंखों में खुजली और अन्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हरियाणा में गैस रिसाव के बाद 30 लोगों की हालत बिगड़ी, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
प्रतीकात्म
चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकुला शहर में गुरुवार को क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण 30 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई. उनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- मथुरा में आया ने खुला छोड़ा गीजर, गैस से दम घुटने के कारण प्रसूता की मौत

अधिकारियों ने बताया कि यह रिसाव सेक्टर-20 में स्थित जलघर से हुआ, जिसका प्रबंधन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है.

पढ़ें- हरियाणा में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट अभि‍यान

पीड़ितों ने बैचेनी, आंखों में खुजली और अन्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रशासन ने बताया कि रिसाव से आसपास रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं.

वीडियो- अपहरण की कोशिश के आरोप में हरियाणी बीजेपी अध्यक्ष का बेटा गिरफ्तार


ऐसी ही एक घटना में अप्रैल में गुजरात के वड़ोदरा में शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक छोटे से गांव में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद कम से कम 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अधिकारियों ने आज बताया कि यह घटना कल क्लोरीन गैस सिलिंडर के वाल्व में रिसाव की वजह से हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com