विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

हेल्प हर्षित : अब तक इकट्ठे हुए 54 लाख, पिता मृत्युंजय ने कहा, शुक्रिया

हेल्प हर्षित : अब तक इकट्ठे हुए 54 लाख, पिता मृत्युंजय ने कहा, शुक्रिया
नई दिल्ली:

हाल पूछा है मेरा, पोंछे हैं आंसू मेरे
शुक्रिया तुमने मेरे दर्द में शिरकत की है


हर्षित को अभी होश नहीं आया है, लेकिन अब वेंटिलेटर हट गया है। थोड़ा इंफेक्शन है हालांकि डॉक्टर उम्मीद कर रहे हैं, वह जल्द होश में आएगा, लेकिन हर्षित के पिता मृत्युंजय का भरोसा लौटा है, क्योंकि उनके साथ पूरा समाज खड़ा हो गया है।

मृत्युंजय ने बताया कि एनडीटीवी इंडिया पर ख़बर दिखाए जाने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से उन्हें मदद आई।
उन्होंने कहा कि अब तक 54 लाख रुपये की मदद आ चुकी है और लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि हर्षित को ब्रेन इंजरी है, जिसकी वजह से ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा। मृत्युंजय अब निश्चिंत हैं कि कम से कम अब इलाज करवाने में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी।

सबसे पहले किसी छात्र ने 51 रुपये दिए उसके बाद नेपाल से नारायण अग्रवाल ने 50 हज़ार, दुबई से हबीदुल्ला ने 50 हज़ार भेजे श्रीमती मौलवी मेलबर्न से ने दस हज़ार, यूके से मयंग गुप्ता और पिंकल महाजन ने 31 और 32 हज़ार रुपये की मदद भेजी।

दिल्ली के कुछ लोग तो हर्षित को देखने अस्पताल भी पहुंच गए। अस्पताल आने वालों में गोल्डी, तनय कुमार भाल, राकेश कुमार, नवीन कुमार, अशोक उप्पल थे और आदिल तो पूरे परिवार समेत हर्षित को दुआ देने आए।

अमेरिका से गोइंदर सिंह तो हर्षित को देखने के लिए भारत पहुंचने वाले हैं। सबके नाम बताना हमारे लिए संभव नहीं है। हमारे अस्पताल से निकलने तक मृत्युंजय को 56 लाख रुपयों से ज़्यादा की मदद मिल चुकी है, जिसकी बदौलत ही वह अस्पताल की नौवीं किश्त दो लाख रुपये का बिल चुका पाए हैं, उनका परिवार आपका शुक्रगुज़ार हैं फिलहाल पैसों की और ज़रूरत नहीं है, अब आप मदद रोक सकते हैं।

पूछने वाले शुक्रिया तेरा
दर्द तो अब भी है, मगर कम है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हर्षित, मृत्युंजय, एनडीटीवी मुहिम, NDTV इंडिया, Harshit, Mrityunjay, NDTV India, Harshit Help