देहरादून:
संसदीय कार्य राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोकपाल मुद्दे पर गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्र ने विभिन्न स्तरों पर टीम अन्ना के साथ वार्ता प्रक्रिया शुरू की है। रावत ने कहा, शुभचिंतकों के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर पहले ही वार्ता प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह वार्ता विभिन्न स्तरों पर है जो समानांतर नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में हजारे और उनकी टीम के प्रति अगाध सम्मान है और उन्हें शीघ्र ही समाधान निकले की उम्मीद है। उन्होंने हजारे से सरकार की संवैधानिक सीमा को समझने की अपील की। रावत ने कहा कि लोकपाल विधेयक संसद की स्थायी समिति के समक्ष है और उसके पारित होने के लिए समयसीमा तय करना मुश्किल है। उन्होंने आरटीआई विधेयक का उदाहरण देते हुए कहा कि समिति के समक्ष सुझाव रखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, हम आरटीआई विधेयक की तर्ज पर लोकपाल विधेयक लाने के पक्ष में हैं। आरटीआई विधेयक में स्थायी समिति ने करीब 160 संशोधन किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम अन्ना, बातचीत, प्रक्रिया, रावत