विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

डॉक्‍टर सुनैना: जानिए कैसे इस बच्‍ची की मदद कर सकते हैं आप

सुनैना बड़ी होकर डॉक्‍टर बनना चाहती है. आप इस सपने को साकार करने में उसकी मदद कर सकते हैं.

डॉक्‍टर सुनैना: जानिए कैसे इस बच्‍ची की मदद कर सकते हैं आप
उत्तर प्रदेश के मोहालगंज में रहने वाली सातवीं क्‍लास की सुनैना रावत डॉक्‍टर बनना चाहती है
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के एक गांव में सातवीं क्‍लास में पढ़ने वाली सुनैना रावत की मदद का प्रस्‍ताव देने के लिए धन्‍यवाद. सुनैना बड़ी होकर डॉक्‍टर बनना चाहती है और अपने गांव की मदद करना चाहती है. (अगर आपने अभी तक उसकी कहानी नहीं देखी है तो नीचे स्‍क्रॉल करें)

हम आपको बता दें कि आपके द्वारा दी गई राशि का इस्‍तेमाल सुनैना के लिए ही होगा. दान देने वाले लोगों को हर तिमाही में इस बाबत जानकारी दी जाएगी कि पैसे का इस्‍तेमाल किस तरह किया गया. गार्गी & विद्या प्रकाश दत्त फाउंडेशन एक ट्रस्‍ट है जो शिक्षा के लिए समर्पित है. आपके द्वारा मदद के रूप में दी गई राशि इसी ट्रस्‍ट के एकाउंट में  जमा की जाएगी. जमा किए गए दान को सुनैना की शिक्षा पर खर्च करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है.

डॉक्‍टर सुनैना को शिक्षित करने के आपके प्रयासों के लिए फिर से आपका धन्‍यवाद. 

कृपया अपना चेक इस नाम पर बनाएं: Gargi & Vidya Prakash Dutt Foundation 
फिर चेक को इस पते पर भेजें: 30, निज़ामुद्दीन पूर्व, नई दिल्‍ली- 110013

NEFT/ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के लिए: 
एकाउंट का नाम: Gargi & Vidya Prakash Dutt Foundation
सेविंग एकाउंट नंबर: 309958097417
IFSC कोड:  RATN0000100
ब्रांच का पता: आरबीएल बैंक लिमिटेड, यूनिट 14-15 डीएलएफ कैपिटल प्‍वॉइंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, नई दिल्‍ली- 110001

आयकर एक्‍ट के सेक्‍शन 80G के तहत दान की गई रकम पर 50 फीसदी टैक्‍स छूट मिलेगी.  

नोट: यह एकाउंट विदेशी दानकर्ताओं से धनराशि सहयोग नहीं ले सकता है.

VIDEO: सातवीं की छात्रा सुनयना ने एनडीटीवी से साझा किया अपना सपना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunaina Rawat, Doctor Sunaina, Prannoy Roy With Sunaina, सुनैना रावत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com