विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2016

कश्‍मीर के अलगाववादी नेता गिलानी को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

कश्‍मीर के अलगाववादी नेता गिलानी को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
सैयद अली शाह गिलानी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिलानी के प्रवक्ता अयाज अकबर ने कहा, 'उन्हें दिल का दौरा पड़ा, लेकिन वह मामूली था। भगवान का शुक्र है, उनकी हालत अब स्थिर है।'

अकबर ने कहा कि 86 वर्षीय गिलानी को दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से गिलानी दिल्ली में ही हैं।

अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि गिलानी सांस लेने में तकलीफ और उच्च रक्तचाप से भी जूझ रहे हैं।

गिलानी हुर्रियत के कट्टरवादी धड़े से ताल्लुक रखते हैं और जम्मू एवं कश्मीर के पाकिस्तान में विलय के हिमायती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैयद अली शाह गिलानी, कश्‍मीर, हार्ट अटैक, मैक्स अस्पताल साकेत, Syed Ali Shah Geelani, Kashmir, Heart Attack, Max Hospital Saket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com