विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

जो कुछ भी हुआ उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार, ये हमारे हक की लड़ाई : NDTV से हार्दिक पटेल

जो कुछ भी हुआ उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार, ये हमारे हक की लड़ाई : NDTV से हार्दिक पटेल
अहमदाबाद: अहमदाबाद में मंगलवार को पटेल आंदोलन के हिंसक होने के बाद आज हार्दिक पटेल ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। यह हमारे हक की लड़ाई है, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी।

आंदोलन सही दिशा में जा रहा था, 13 लाख लोग रैली में आए थे। यह हेडलाइन न बने इसके लिए सरकार ने पूरा माहौल बिगाड़ दिया। यह किसी के इशारों पर हो रहा है। वे पूरा आंदोलन बिगाड़ रहे हैं ताकि गुजरात किसी और मार्ग पर चला जाए। पुलिस घर में घुसकर मार रही है, बहन बेटियों को मार रही है। गुजरात में ऐसा होता है क्या, ऐसा तो यूपी, बिहार से सुनने को मिलता था।

हार्दिक ने कहा कि यह सब पुलिस किसी के इशारों पर कर रही है। मेरा कोई विरोधी नहीं है और मैंने ऐसी कोई भड़काऊ स्पीच नहीं दी थी कि ऐसा हो जाए।

उन्होंने कहा, यह हिंसा राजनीति से प्रेरित है। गुजरात की जनता से शांति की अपील करता हूं। गुजरात के हित की बात करें। घर मैं बैठें, बाहर न आएं।

उपवास के सवाल पर हार्दिक ने कहा कि अभी तक खाना नहीं खाया है, सो उपवास ही समझो।

आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने बोले, आप साबित करके दिखाओ। मैं खुद एक राजनीतिक नेता हूं। यह हक की लड़ाई है, सही दिशा में जा रही है।

हार्दिक पटेल से एनडीटीवी की खास बातचीत का पूरा वीडियो यहां देखें

बातचीत के मुख्य अंश
  • कल की हिंसा राजनीति से प्रेरित
  • जो कुछ हुआ प्रशासन की जिम्मेदारी
  • खाना नहीं खाया, उपवास ही समझो
  • हम लालजी भाई को नहीं जानते
  • हम किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं
  • ये हक की लड़ाई है
  • रैली में कुछ भी भड़काऊ नहीं कहा
  • हमारा आंदोलन अहिंसक था
  • आने वाले दिनों में यह आंदोलन और बढ़ेगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, Hardik Patel, गुजरात पटेल समुदाय, गुजरात महारैली, पटेल आरक्षण, Gujrat Bandh, Patel Movement, Gujrat Maharally, Anandiben Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com