बेंगलुरु में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं हार्दिक पटेल
नई दिल्ली:
पाटीदारों के लिए आरक्षण और किसानों के हक में आवाज उठाने वाले पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल आमरण अनशन के बाद बेंगलुरु में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. खास बात है कि हार्दिक पटेल भी स्वास्थ्य लाभ के लिए उसी जगह गये हैं, जहां से इलाज के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खांसी ठीक हुई थी. दरअसल, करीब 19 दिन के अनशन के बाद हार्दिक पटेल जिंदल नेयर क्योर सेंटर में भर्ती हुए हैं. जहां पर वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की खांसी का इलाज भी यहीं हुआ था.
गुजरात : क्लर्क की परीक्षा में सवाल, हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की थी
VIDEO: रणनीति इंट्रो : अनशन से मिलेगा आरक्षण?
गुजरात : क्लर्क की परीक्षा में सवाल, हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की थी
दरअसल, यह वही जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट है, जहां साल 2016 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खांसी का इलाज हुआ था. खांसी के इलाज के लिए केजरीवाल ने 12 की छुट्टी ली थी. अरविंद केजरीवाल अक्सर स्वास्थ्य लाभ के लिए नेचर क्योर सेंटर जाते रहते हैं.@ArvindKejriwal उपवास के बाद जहां गए थे @HardikPatel_ भी वहीं गए हैं naturopathy कराने !! इतनी सुंदर जगह, सोच रहा हूँ मैं भी अनसन पर बैठ जाऊं !! pic.twitter.com/QMqxpYUTjC
— Mahavir Rawat (@khelmahavir) September 20, 2018
VIDEO: रणनीति इंट्रो : अनशन से मिलेगा आरक्षण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं