विज्ञापन
This Article is From May 04, 2012

अगर सिंघवी दोषी हैं तो फांसी दो : हजारे

बीड: अन्ना हजारे ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी को कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में दिखाने वाली सीडी के मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें फांसी दे देनी चाहिए।

हजारे ने कहा, ‘यदि सिंघवी को दोषी पाया जाता है तो उन्हें फांसी दे देनी चाहिए।’

हजारे फिलहाल महाराष्ट्र में मजबूत लोकायुक्त कानून के लिए अपने अभियान के तहत राज्य के दौरे पर निकले हुए हैं।

सिंघवी ने सीडी विवाद के सामने आने के बाद पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि उनका कहना था कि सीडी फर्जी है।

हजारे ने यह भी कहा कि मजबूत लोकपाल आने से भ्रष्ट अफसरों को जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों को सरकारी वेबसाइट पर अपनी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhishek Singhvi, अभिषेक सिंघवी, फांसी, अन्ना हजारे, Anna Hazare