विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

गुड़गांव : कॉलेज में छात्रों ने किया जमकर हंगामा

गुड़गांव के खेटावास इलाके में द्रोणाचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुड़गांव: गुड़गांव के खेटावास इलाके में द्रोणाचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया।

छात्रों ने कॉलेज की सभी बसों और दर्जनों गाड़ियों में तोड़-फोड़ की और एक बस में आग भी लगा दी। दरअसल, बुधवार को एक छात्रा छितिजा घर जाते वक्त कॉलेज में ही चक्कर खाकर गिर पड़ी। जब छात्रों ने उसे अस्पताल ले जाना चाहा तो कॉलेज प्रबंधन ने वहीं फर्स्ट एड देने की बात कही लेकिन, छात्र उसे अस्पताल ले गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। आज सुबह छात्रों ने कॉलेज में एक मिनट का मौन रखा और उसके बाद कॉलेज में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। छात्रों का कहना था कि कॉलेज में फर्स्ट एड की अच्छी व्यवस्था होती तो छात्रा की जान बच सकती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gurgaon Engineering College Rampage, Dronacharya College Rampage, गुड़गांव के इंजीनियरिंग कॉलेज में तोड़-फोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com