गुजरात उच्च न्यायालय ने हार्दिक पटेल को 15 दिनों के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति दी

गुजरात उच्च न्यायालय ने हार्दिक पटेल को 15 दिनों के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति दी

हार्दिक पटेल का फाइल फोटो...

खास बातें

  • हार्दिक इस समय राजस्थान के उदयपुर में हैं.
  • कोर्ट ऑर्डर उदयपुर थाना में जमा कराने के बाद समयावधि शुरू होगी.
  • हार्दिक ने हाईकोर्ट से इस संबंध में किया था आग्रह.
अहमदाबाद:

गुजरात उच्च न्यायालय ने पटेल आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल को 15 दिनों के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति प्रदान कर दी.

जुलाई में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से हार्दिक इस समय राजस्थान के उदयपुर में हैं. अदालत ने उन्‍हें छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहने की अनुमति दे दी है.

न्यायाधीश ए जे देसाई ने बताया कि उच्च न्यायालय का आदेश उदयपुर थाना में जमा कराने के बाद 15 दिनों की समयावधि शुरू होगी. हार्दिक ने आग्रह किया था कि छह महीने की अवधि के अंतिम दो महीना उन्‍हें हरिद्वार में रहने की अनुमति दी जाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com