विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

स्कूल पहुंचने के लिए बच्चे तैरकर करते हैं नदी पार : एनएचआरसी का गुजरात को नोटिस

स्कूल पहुंचने के लिए बच्चे तैरकर करते हैं नदी पार : एनएचआरसी का गुजरात को नोटिस
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्कूल पहुंचने लिए तैरकर नदी पार करने संबंधी मीडिया की खबरों पर आज गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया।

आयोग ने एक बयान में कहा कि गुजरात सरकार के मुख्य सचिव को इस सिलसिले में एक नोटिस जारी कर उनसे चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई। आयोग ने संबंधित खबर का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है।

मीडिया में खबर आई थी कि छोटा उदयपुर जिले के पांच गांवों के 125 विद्यार्थियो को नर्मदा जिले के तिलकवदा तालुक के उतावड़ी गांव के स्कूल में जाने के लिए हिरण नदी तैरकर पार करना होता है।

बयान में कहा गया है, ग्रामीण लंबे समय से नदी पर पुल बनाने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन उनके अनुरोध पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस खबर में बच्चों के नदी तैरने की तस्वीर भी है। आयोग ने कहा कि यदि यह खबर सच है तो उससे उन बच्चों के जीवन के अधिकार का गंभीर मुद्दा खड़ा होता है, जो तैरकर नदी पार करते हैं। यह खबर उन बच्चों के शिक्षा के अधिकार का भी गंभीर मुद्दा सामने लाता है जो इस समस्या की वजह से स्कूल जा नहीं पाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात सरकार, नदी में तैरकर जाते स्कूल, मानवाधिकार आयोग, Children Swim To School, Gujarat Government