विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2014

युवक को लोहे की छड़ से पीटते गुजरात भाजपा विधायक का कृत्य कैमरे में कैद

युवक को लोहे की छड़ से पीटते गुजरात भाजपा विधायक का कृत्य कैमरे में कैद
युवक की पिटाई करते भाजपा विधायक कांति अमृत
अहमदाबाद:

गुजरात के मोरबी जिले में शराब के नशे में धुत एक युवक को कथित रूप से लोहे की छड़ से पीटते भाजपा विधायक का कृत्य कैमरे में कैद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हालांकि विधायक ने जब पुलिस को बुलाया तो उस समय युवक नशे में धुत था और उसने एक तलवार पकड़ रखी थी।

घटना के समय समीप ही खड़े किसी व्यक्ति द्वारा लिए गए वीडियो में मोरबी से भाजपा विधायक कांति अमृत और उनके अंगरक्षक युवक को लोहे की छड़ से पीटते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट और वाट्सएप पर पोस्ट किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जगदीश लोखिल नाम का यह युवक मोरबी के उमा टाउनशिप में नशे की हालत में धुत था और तलवार पकड़े हुआ था। उस दौरान विधायक भी वहीं मौजूद था।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अमृत ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने वहां पहुंच कर युवक को मद्य निषेद्य कानून और हथियार कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। टिप्पणी के लिए अमृत उपलब्ध नहीं था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा विधायक कांति अमृत, मोरबी का विधायक, गुजरात में गुंडागर्दी, भाजपा विधायक की गुंडागर्दी, BJP MLA Kanti Amrit, MLA From Morbi, BJP MLA Hooliganism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com