गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि डॉ. बी आर अंबेडकर ने संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय बी एन राव को दिया था जो एक ब्राह्मण थे. उन्होंने दूसरे विशाल ब्राह्मण कारोबारी सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर यह भी दावा किया कि अभिजीत बनर्जी समेत नौ भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से आठ ब्राह्मण हैं. अहमदाबाद के पास अडलाज में यह सम्मेलन हो रहा है. स्वयं ब्राह्मण त्रिवेदी ने कहा, ‘क्या आपको पता है कि 60 देशों के संविधानों का अध्ययन किया गया और फिर संविधान का मसौदा तैयार किया गया. क्या आपको मालूम है कि किसने डॉ बी आर अंबेडकर को मसौदा दिया? जब भी संविधान की बात आती है तो हम सभी सम्मान के साथ अंबेडकर का नाम लेते हैं.'
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन उनके (अंबेडकर के) अपने ही शब्दों में मसौदा बी एन राव --बंगाल नरसिंह राव (ब्राह्मण) ने तैयार किया.'' इस सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे. त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ इतिहास बताता है कि ब्राह्मण हमेशा दूसरों को आगे बढ़ाते हैं. यह राव ही थे जिन्होंने अंबेडकर को अपने से आगे रखा. हमें अंबेडकर पर गर्व है क्योंकि उन्होंने 25 नवंबर,1949 को संविधान सभा में अपने भाषण में इसे कबूल किया.'' विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘और मैं उनको ही उद्धृत करता हूं ‘‘जो श्रेय मुझे दिया गया है, वह वाकई मेरा है ही नहीं. यह बी एन राव का है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं