विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

राज्य सभा के लिए अहमद पटेल की बढ़ी मुश्किल, BJP ने दिया कांग्रेस के मुख्य सचेतक को टिकट

गुजरात से राज्य सभा के लिए बीजेपी ने अमित शाह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह राजपूत को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अहमद पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

राज्य सभा के लिए अहमद पटेल की बढ़ी मुश्किल,  BJP  ने दिया कांग्रेस के मुख्य सचेतक को टिकट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने गुजरात से राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात से राज्य सभा की तीन सीटों पर 8 अगस्त को मतदान
BJP से अमित शाह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस के बलवंत सिंह को टिकट
कांग्रेस में फूट का बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा
नई दिल्ली: पहले  शंकर सिंह वाघेला  ने कांग्रेस से दामन छुड़ा लिया और अब तीन विधायकों और मुख्य सचेतक ने पार्टी को अलविदा कह दिया. चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और मुख्य सचेतक के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में राज्यसभा चुनावों से पहले तीन विधायकों ने दिया इस्तीफ़ा

कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का राज्यसभा पहुंचा मुश्किल हो सकता है. सिद्धपुर से विधायक मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत को भाजपा ने राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए नामित किया है, जिसके लिए अहमद पटेल ने अपना नामांकन भरा है. राजपूत कांग्रेस के बागी नेता शंकर सिंह वाघेला के रिश्तेदार हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पार्टी के दो अन्य उम्मीदवारों में से हैं.

यह भी पढ़ें: अमित शाह पहली बार संसद जाएंगे, गुजरात से राज्‍यसभा भेजेगी भाजपा

इस्तीफा देने वाले दो अन्य विधायकों में विरमगम से तेजश्री पटेल तथा विजापुर से विधायक पीआई पटेल हैं. तीनों विधायकों ने गुरुवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए.

VIDEO: राज्यसभा की तीन सीटों के लिए बीजेपी की खास रणनीति भाजपा का दामन थामने के तुरंत बाद बलवंत सिंह राजपूत को राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए भाजपा का उम्मीदवार नामित कर दिया गया. आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होगा. चर्चा है कि अभी और विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. 

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: