विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2013

गुजरात : वफादारी साबित करने के लिए वोटरों ने खौलते तेल में डाले हाथ

बयाड (गुजरात): उत्तरी गुजरात में बयाड तालुका के देराई गांव में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार को इस बात का यकीन दिलाने के लिए 15 लोगों ने अपने हाथ खौलते तेल में हाथ डाल दिए, कि उन्होंने उसी के पक्ष में वोट डाले थे।

गिरीश परमार नाम के इस हारे हुए प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बयाड तालुका के देराई गांव में हुई इस घटना के बारे में जिले के एसपी चिराग कोराडिया ने कहा कि चुनाव में हारे अपने जाति के प्रत्याशी के प्रति वफादारी साबित करने के लिए इन लोगों ने खौलते तेल में हाथ डाला था। हमने प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है, लेकिन जख्मी लोगों में से कोई उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, पंचायत चुनाव, बयाड, Gujarat, Gujarat Panchayat Polls, Bayad