विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

27 लाख इकाइयों का अभी तक नहीं हुआ है जीएसटी रजिस्ट्रेशन

जीएसटीन नेटवर्क ने कहा कि 27 लाख व्यापारियों द्वारा जीएसटीएन पोर्टल पर पंजीकरण पूरा कराना अब भी बाकी है और वे 20 अगस्त तक अपना रिटर्न फाइल करेंगे, उससे पहले उन्हें यह प्रक्रिया पूरी करनी है.

27 लाख इकाइयों का अभी तक नहीं हुआ है जीएसटी रजिस्ट्रेशन
प्रथम रिटर्न जीएसटीआर-3 बी भरने की समय सीमा 20 अगस्त है
नई दिल्ली: जीएसटीन नेटवर्क ने कहा कि 27 लाख व्यापारियों द्वारा जीएसटीएन पोर्टल पर पंजीकरण पूरा कराना अब भी बाकी है और वे 20 अगस्त तक अपना रिटर्न फाइल करेंगे, उससे पहले उन्हें यह प्रक्रिया पूरी करनी है.

यह भी पढ़ें: GST में नए रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख से अधिक कारोबारियों ने किया आवेदन

इसके अनुसार 71 लाख उत्पाद, वैट और सेवा कर दाता जीएसटी पोर्टल पर चले गये थे जिनमें से केवल 44 लाख ने फार्म का पार्ट-बी भरकर इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया है. 27 लाख करदाताओं का अधूरा पंजीकरण है.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के व्यापारी परेशान, जीएसटी के चक्कर में वैट पर अटके!

अंतरिम आईटी सक्रिय करने के बाद करदाताओं को पंजीकरण पूरा करने के लिए फार्म का बी हिस्सा भरना होता है और अपने कारोबार की ब्योरा देना होता है. यदि करदाता अंतरिम आईडी मिलने के तीन महीने के अंदर पूरा ब्यूरा नहीं जमा करता है तो उसका आईडी रद्द हो जाएगा.

VIDEO: प्लाईवुड बाज़ार पर जीएसटी की मार जीएसटीएन का कहना है कि कानून के अनुसार पंजीकृत कर दाताओं के पास पार्ट बी जमा करने के लिए तीन महीने का समय है लेकिन वे इस औपचारिकता के लिए अंतिम घड़ी का इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्हें जल्दबाजी करनी चाहिए क्योंकि वे पूर्ण फार्म जमा करने के बाद ही अपना रिटर्न फाइल कर पाएंगे. प्रथम रिटर्न जीएसटीआर-3 बी भरने की समय सीमा 20 अगस्त है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com