विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2013

मणिपुर में मुख्यमंत्री आवास के पास ग्रेनेड विस्फोट

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम ईबोबी सिंह के पश्चिमी इंफाल जिले में स्थित सरकारी आवास के करीब शनिवार रात हुए एक जोरदार ग्रेनेड विस्फोट ने राजधानी के बाहरी इलाके को हिला दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम ईबोबी सिंह के पश्चिमी इंफाल जिले में स्थित सरकारी आवास के करीब शनिवार रात हुए एक जोरदार ग्रेनेड विस्फोट ने राजधानी के बाहरी इलाके को हिला दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

रविवार को अधिकारियों ने बताया कि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

पुलिस प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि संभावना है कि राज्य में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में खलल डालने के उद्देश्य से विद्रोहियों ने ग्रेनेड फेंका।

धमाके के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों को दबोचने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

उग्रवादियों के किसी भी प्रयास को असफल करने के लिए विशेष रूप से पूर्वी इंफाल, पश्चिमी इंफाल, बिशनपुर और थोबल जिले के घाटी वाले जिलों में पुलिस स्टेशनों और सुरक्षा चौकियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर में ब्लास्ट, मुख्यमंत्री आवास के पास ग्रेनेड विस्फोट, Granade Blast, Granade Bast In Imphal, Granade Blast Near CM House