सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका-फेसबुक को भेजा दूसरा नोटिस, 10 मई तक जवाब देने को कहा

सरकार ने फेसबुक से जुड़े लोगों की जानकारियां लीक होने के मामले में कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक को दूसरी बार नोटिस जारी किया.

सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका-फेसबुक को भेजा दूसरा नोटिस, 10 मई तक जवाब देने को कहा

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • पहले नोटिस में मिले जवाब से सरकार संतुष्ट नहीं
  • एनालिटिका के पिछले जवाब को बताया गोलमोल
  • जवाब देने के लिए 10 मई तक का समय दिया है
नई दिल्ली:

सरकार ने फेसबुक से जुड़े लोगों की जानकारियां लीक होने के मामले में कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक को दूसरी बार नोटिस जारी किया. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका के पिछले जवाब को 'गोलमोल' मानते हुए सख्त रवैया अपनाया है और दोनों कंपनियों को फिर नोटिस दिया है. नोटिस में दोनों से कुछ अतिरिक्त सवाल पूछे गए हैं.

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी से मिले थे कैंब्रिज एनालिटिका के प्रमुख, दिया था चुनाव कैंपेन के लिए प्रस्ताव - सूत्र

सरकार ने फेसबुक को सुरक्षा के लिए अपनी ओर से किए गए उन उपायों की सूची मुहैया कराने को कहा है जो भारतीय लोगों से जुड़ी सूचनाओं का किसी बाहरी पक्ष द्वारा चुनाव को प्रभावित करने समेत किसी अन्य उद्देश्य के लिए दुरुपयोग रोकने के लिए हैं. सरकार ने नोटिस का जवाब देने के लिए 10 मई तक का समय दिया है.

VIDEO : डेटा लीक का उस्‍ताद कौन?


इस महीने की शुरुआत में दोनों कंपनियों ने पहले नोटिस का जवाब दिया था. इसके बाद सरकार ने अतिरिक्त सवालों के साथ यह दूसरा नोटिस भेजा है.

(इनपुट : भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com