विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2011

अन्ना को सिर्फ तीन दिन के अनशन की इजाजत

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने अन्ना हज़ारे को जेपी पार्क में तीन दिन के अनशन की इजाज़त दे दी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि तीन दिनों के बाद उन्हें यह पार्क खाली करना होगा। दूसरी ओर टीम अन्ना ने कहा है कि उन्हें दिल्ली पुलिस से यह इजाज़त लिखित तौर पर चाहिए। अन्ना 16 अगस्त से अपना अनशन करना चाहते हैं। दिल्ली में 16 अगस्त से शुरू हो रहे अन्ना हजारे के आमरण अनशन को सरकार ने अलोकतांत्रिक बताया है। गृहमंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि जब संसद चल रही है, तब ऐसा अनशन करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर अनशन के दौरान अन्ना हजारे की तबीयत खराब होती है, तो सरकार को ये हक है कि वह उन्हें अनशन की जगह से जबर्दस्ती उठा दे। भ्रष्टाचार के खिलाफ और जन लोकपाल बिल के हक में आंदोलन चला रहे अन्ना हजारे को जेपी पार्क में अनशन की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन इस अनशन का दबाव सरकार महसूस कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, अनशन, पी चिदंबरम