यह ख़बर 30 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के सदस्य की नियुक्ति पर सरकार-बीजेपी में मतभेद

खास बातें

  • बीजेपी ने नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर एससी सिन्हा को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन का सदस्य बनाए जाने के प्रस्ताव का औपचारिक विरोध करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली:

बीजेपी ने नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर एससी सिन्हा को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन का सदस्य बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है।

एनडीटीवी को बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने औपचारिक रूप से इसका विरोध करने का फैसला किया है। समझा जाता है कि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ मुलाकात में उन्हें अपनी पार्टी की आपत्तियों के बारे में जानकारी दे दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीजेपी ने किसी सरकारी पद पर की गई नियुक्ति या उसके प्रस्ताव का विरोध किया हो। सिन्हा से पहले बीजेपी सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह के नाम पर भी ऐतराज जता चुकी है। इससे अलग पार्टी ने सीबीआई के ही पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार को राज्यपाल बनाए जाने का भी विरोध किया था।