
नई दिल्ली:
देश भर में पेट्रोल पंपों, हवाई अड्डों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे. लोगों से कहा जाएगा कि उनका पैसा सुरक्षित है. पैसा बदलना आसान है. ईमानदार लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
इस अभियान की थीम गरीब, मज़दूर, किसान, गृहिणी, बुज़ुर्ग आदि पर आधारित है. यह प्रचार अभियान वित्त मंत्रालय ने तैयार किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया गया है. सर्जिकल स्ट्राइक की तुलना में इस अभियान में सरकार आक्रामक नहीं है. सरकार का मक़सद लोगों को जागरूक करना तथा उनकी आशंकाओं को दूर करना है.
नोटबंदी को राष्ट्रवाद से जोड़ने के लिए ये ख़ास जोर दिया गया है कि इस अभियान का मक़सद आतंकवाद और जाली नोटों पर अंकुश लगाना है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
500-1000 के नोट, नोटबंदी, नोटबंदी पर सरकारी विज्ञापन, 500-1000 Notes, Currency Ban, Govt Ban On Currency Ban