नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद अब राज्यपाल ने बिहार विधानपरिषद में 12 सदस्यों को मनोनीत कर दिया है. इस सूची में उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता देवेश कुमार, ललन कुमार सर्राफ आदि का नाम शामिल है.
इससे पहले इस सूची को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इसके बाद विधानपरिषद में मनोनीत होने वाले 12 सदस्यों की सूची राज्यपाल को सौंपी गई थी. जिसे अब राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।
बिहार राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सदस्यों की सूची में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेंद्र कुशवाहा, प्रोफेसर राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर, निवेदिता सिंह का नाम शामिल है.
16 साल पहले भी नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया था बड़ा पद, 8 साल बाद फिर 'लव-कुश' एकजुट
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के जदयू में विलय के बाद रविवार को कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.
पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को आयोजित एक समारोह के दौरान जदयू में रालोसपा के विलय पर खुशी जाहिर करते हुए नीतीश ने उक्त घोषणा की. इस दौरान अपनी पुरानी पार्टी जदयू मुख्यालय पहुंचे कुशवाहा का नीतीश ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया था.
Video : JDU में वापस लौटे उपेंद्र कुशवाहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं