विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2014

सैन्य उपकरणों की खरीद में तेजी लाएगी सरकार : अरुण जेटली

सैन्य उपकरणों की खरीद में तेजी लाएगी सरकार : अरुण जेटली
नई दिल्ली:

सेना के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की मंद प्रक्रिया को चिंता का विषय बताते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में कुछ फैसले तेजी से करने की जरूरत है।

जेटली ने संवाददाताओं से कहा, जरूरत के उपकरणों और संपत्ति के अर्जन की धीमी गति चिंता का मुख्य कारण है।

उन्होंने कहा, इस संबंध में कुछ अच्छे मामले हैं, जिनसे संबंधित फैसले तेजी से किए जाएंगे।

जेटली ने कहा, विभिन्न दबावों के बावजूद, देश की रक्षा के लिए देश के सभी संसाधन आवश्यक मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, सैन्य उपकरण, सैन्य उपकरणों की खरीदारी, Arun Jaitley, Army Equipment