विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2019

आंध्र प्रदेश में जगन सरकार ने शराबबंदी को लेकर उठाया बड़ा कदम, सभी BAR के लाइसेंस किए रद्द

आंध्र प्रदेश की जगन सरकार ने शुक्रवार को राज्य में चल रहे सभी बार के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं.

आंध्र प्रदेश में जगन सरकार ने शराबबंदी को लेकर उठाया बड़ा कदम, सभी BAR के लाइसेंस किए रद्द
आंध्र प्रदेश में सभी बार के लाइसेंस रद्द
अमरावती:

आंध्र प्रदेश की जगन सरकार ने शुक्रवार को राज्य में चल रहे सभी बार के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. राज्य में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी को लेकर तीन दिन पहले सरकार ने 40 प्रतिशत बार बंद करने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार प्रदेश में दो सालों के लिए नई बार नीति भी लेकर आई है, जो 1 जनवरी, 2020 के बाद से प्रभाव में आएगी. 

आंध्र प्रदेश में नयी दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन इंजन का पहिया टूटा, बाल-बाल बच गए यात्री

इस नीति के तहत, सरकार ने बार खोलने के लिए 10 लाख रुपये की फीस तय करते हुए लॉटरी सिस्टम से लाइसेंस देना तय किया है. मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में मौजूद 798 बारों में से 40 प्रतिशत को बंद कर दिया जाए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने इसके उपभोग में कमी लाने के लिए शराब की कीमत बढ़ाने का भी प्रस्ताव पेश किया है. 

Video: कलयुग के कथित भगवान पर आयकर विभाग का छापा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com