
दिल्ली में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करती हुईं नर्सें
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेतन, भत्तों में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर नर्सें थी हड़ताल पर
हड़ताल समाप्त हो जाने से मरीजों को काफी राहत मिली
दिल्ली सरकार ने नर्सों हड़ताल पर कल ही एस्मा लगा दिया था
हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन (एआईजीएनएफ) ने कल किया था. इससे पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और कुछ अन्य शहरों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई थीं. हड़ताल शुरू होने के बाद दिल्ली सरकार ने आवश्यक सेवा बहाली अधिनियम :एस्मा: लागू किया था और हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया था. बाहरी दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अस्पताल के दो पुरष नर्सों को अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.
एआईजीएनएफ प्रवक्ता लीलाधर रामचंदानी ने कहा, "हमें केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि हमारे लंबित मुद्दों का समाधान 12 सितंबर तक हो जाएगा. साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव ने हमें आश्वासन दिया है कि दोनों नर्सों के खिलाफ पुलिसिया मामले को वापस ले लिया जाएगा और उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. इसलिए, हम अपनी राष्ट्रव्यापी हड़ताल वापस ले रहे हैं."
केंद्र ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में लंबित मांगों पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन किया है. समिति ने वार्ता के लिए 12 सितंबर को नर्सों के फेडरेशन को आमंत्रित किया है.
उन्होंने कहा, "हमारे पास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का कॉल आया और उन्होंने हमसे हड़ताल को वापस लेने को कहा क्योंकि दिल्ली और अन्य शहर डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से जूझ रहे हैं. यह स्वास्थ्य संकट उन बड़े कारणों में से एक था, जिसकी वजह से हमने हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया." नर्स पिछले कुछ समय से वेतन और भत्तों में संशोधन की मांग कर रहे
हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं