विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

अल्पमत में है सरकार : ममता बनर्जी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा में बुधवार को एफडीआई के मुद्दे पर संप्रग सरकार की 35 मतों के अंतर से जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अल्पमत सरकार है।

फेसबुक पर टिप्पणी में ममता ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है। आज जनादेश साबित करता है कि संप्रग-2 सरकार अल्पमत सरकार है। सदन की कुल संख्या के आधार पर बहुमत के 271 के आंकड़े की बजाय स्वार्थी लोगों की सभी कोशिशों के बावजूद केवल 253 सदस्यों का ही समर्थन मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। उन्हें जनता से नए सिरे से जनादेश हासिल करना चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, Trinamool Congress, Mamata Banerjee, FDI In Retail, रिटेल में एफडीआई, लोकसभा, Loksabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com