विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद से योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात का केंद्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।
सुषमा ने लोकसभा में कहा, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगी कि वेद प्रताप वैदिक की पाकिस्तान यात्रा या वहां उनकी हाफिज सईद से मुलाकात का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। न तो पाकिस्तान रवाना होने से पहले और न ही वहां पहुंचने के बाद वैदिक ने हमें सूचित किया था कि वह सईद से मिलने वाले हैं.. यह पूरी तरह से निजी यात्रा और व्यक्तिगत मुलाकात थी। और यहां जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह किसी के दूत के रूप में गए थे या सरकार ने उनकी मुलाकात सुनिश्चित की थी, वे पूरी तरह से गलत, निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं