विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2015

वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देते दिखे गोपाल राय, काफिले संग लाल बत्ती की गाड़ी में पहुंचे गांव

नई दिल्ली:

वीआईपी कल्चर खत्म करने के शपथ पत्र पर दस्तखत करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री खुद वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देते दिख रहे हैं।

अभी पिछले हफ़्ते ही दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम में वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए अलग गेट को लेकर विवाद हुआ था। अब दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय लाल बत्ती लगी गाड़ी में बैठे दिखे।

गोपाल राय यूपी के मऊ जिले में अपने पैतृक गांव गए थे। वहां वह यूपी सरकार की लाल बत्ती लगी गाड़ी से पहुंचे। यही नहीं, उनकी गाड़ी के आगे पीछे गाड़ियों का एक बड़ा काफिला भी चल रहा था। वहां के एसडीएम और आरटीओ भी उनके काफिले के साथ थे ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।

हालांकि इस पूरे मामले पर सफाई देते गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने लाल बत्ती हटवा दी थी, लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वह लाल बत्ती की गाड़ी में सवार होकर गांव पहुंचे।

जहां तक काफिले की बात है तो गोपाल राय ने कहा कि वहां उनसे मिलने बहुत से लोग आए थे, जिनमें हर तरह के लोग थे, जो गांव तक उनके साथ गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीआईपी, गोपाल राय, लालबत्ती की गाड़ी में गोपाल राय, VIP, Gopal Rai, AAP, NO VIP