विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

कांडा के भाई की जमानत अवधि बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने वारंट की अनदेखी करने के एक मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा के भाई गोविंद कांडा की अंतरिम जमानत अवधि 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। गोविंद पर 14 साल पुराने चेक बाउंस के मामले में अदालत के वारंट की अनदेखी करने का आरोप है।

गोपाल कांडा इन दिनों पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में न्यायिक हिरासत में है। जिला न्यायाधीश एचएस शर्मा ने जमानत अवधि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी। अदालत ने 10 सितम्बर को सुनवाई के दौरान गोविंद को 10 हजार रुपये की निजी जमानत एवं इतने ही मुचलके पर जमानत दी थी।

इससे पहले अदालत के निर्देश पर कांडा भाइयों को 14 साल पुराने चेक बाउंस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। पिछले महीने इस मामले में अदालत के बाहर समझौता हो गया था।

इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने अदालत के वारंट की उपेक्षा करने पर कांडा भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्ट्र : लातूर के हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, 50 छात्राएं बीमार
कांडा के भाई की जमानत अवधि बढ़ी
ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में अचानक गिरा छत का प्लास्टर, बच्चे के सिर और हाथ में आई चोट
Next Article
ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में अचानक गिरा छत का प्लास्टर, बच्चे के सिर और हाथ में आई चोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com