गूगल के होमपेज से ली गई तस्वीर।
नई दिल्ली:
गूगल ने गुरुवार को अपने होमपेज पर एक काला रिबन प्रदर्शित करते हुए ‘मिसाइल मैन’ एपीजे अब्दुल कलाम को विशेष तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की है। गूगल गुजर चुके हस्तियों, महत्वपूर्ण अवसरों, और वषर्गांठ को अपने डूडल द्वारा याद करता रहा है।
इसने इससे पहले फिल्म निर्माता सत्यजीत, गणित विषय में प्रवीण शकुंतला देवी और फिल्मी हस्ती राज कपूर समेत अन्य हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है। कलाम ने जिस सादगी से अपने जीवन को जिया था शायद उस सादगी को दर्शाने के लिए गूगल ने किसी डूडल का इस्तेमाल नहीं करके सर्च टैब के नीचे सिर्फ एक काला रिबन प्रदर्शित किया ।
इसने इससे पहले फिल्म निर्माता सत्यजीत, गणित विषय में प्रवीण शकुंतला देवी और फिल्मी हस्ती राज कपूर समेत अन्य हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है। कलाम ने जिस सादगी से अपने जीवन को जिया था शायद उस सादगी को दर्शाने के लिए गूगल ने किसी डूडल का इस्तेमाल नहीं करके सर्च टैब के नीचे सिर्फ एक काला रिबन प्रदर्शित किया ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं