Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट, जानें क्या चल रहा है गोल्ड का रुख

Gold Silver Price, 20th May 2021: सोने की वायदा कीमतों में तेजी दर्ज की गई. स्पॉट प्राइस में गिरावट आई. बाजार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सपोर्ट नहीं मिला और सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 

Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट, जानें क्या चल रहा है गोल्ड का रुख

Gold Prices today: सोने-चांदी में आई गिरावट, गोल्ड फ्यूचर उछला.

नई दिल्ली:

सोने में तेजी देखने के बाद एक बार फिर गिरावट देखी गई है. बुधवार के कारोबार की ओपनिंग में वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई थी, वहीं स्पॉट कीमतें भी गिरी थीं. लेकिन कारोबार खत्म होते-होते मांग बढ़ने से वायदा कीमतें बढ़ गईं. हालांकि, स्पॉट प्राइस में गिरावट दर्ज की गई.बाजार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सपोर्ट नहीं मिला और सोने-चांदी के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 97 रुपए टूटकर 47,853 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,950 रुपए पर था.

चांदी भी 1,417 रुपए की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो रह गई. इससे पिछले दिन चांदी 73,232 रुपये पर बंद इुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे.

सोने और चांदी का फ्यूचर प्राइस

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 78 रुपये की तेजी के साथ 48,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 78 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 6,312 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं चांदी में कमजोर मांग देखी गई, कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 541 रुपये की गिरावट के साथ 72,655 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 541 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की हानि के साथ 72,655 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,025 लॉट के लिये सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.08 डालर प्रति औंस रह गया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)