विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

Gold Price Today: होली पर 7600 रुपये सस्ता हुआ सोना, 11 महीने में सबसे कम, जानें- अपने शहर का नया रेट

Gold Silver Price, 28 March 2021: रविवार को चेन्नई में 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव 42,330 रुपये रहा जबकि मुंबई में यह 42,990 रुपये दर्ज किया गया है. कोलकाता सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44,190 रुपये, पटना में 42,990 रुपये, लखनऊ में 44,060 रुपये, अहमदाबाद में 44,450 रुपये और पुणे में 42, 910 रुपये रहा. 

Gold Price Today: होली पर 7600 रुपये सस्ता हुआ सोना, 11 महीने में सबसे कम, जानें- अपने शहर का नया रेट
Gold Prices today: 23 मार्च को सोने की कीमत प्रति 100 ग्राम 1,200 रुपये से नीचे चली गई थी.
नई दिल्ली:

होली के मौके पर आज (रविवार, 28 मार्च) सोने के दाम में भारी गिरावट आई है. 100 ग्राम सोने की दर में 7600 रुपये की कमी दर्ज की गई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 43,920 रुपये दर्ज की गई.  इधर सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है. रविवार की कीमत पिछले 11 महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गई है.

23 मार्च को सोने की कीमत प्रति 100 ग्राम 1,200 रुपये से नीचे चली गई थी. इसके बाद बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी रविवार को 22 कैरेट सोने का भाव टूटकर 44,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Gold Price Today: सोने की मांग के बीच दामों में बनी हुई है गिरावट, चेक करें अलग-अलग शहरों में रेट

रविवार को चेन्नई में 22 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव 42,330 रुपये रहा जबकि मुंबई में यह 42,990 रुपये दर्ज किया गया है. कोलकाता सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44,190 रुपये, पटना में 42,990 रुपये, लखनऊ में 44,060 रुपये, अहमदाबाद में 44,450 रुपये और पुणे में 42, 910 रुपये रहा. 

बीते हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हुआ था. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.06 डॉलर की गिरावट के साथ 1,732.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हुआ, जबकि चांदी का कारोबार 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 25.06 डॉलर के स्तर पर हुआ.·      

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: