Gold Price Today: चांदी फिसली, सोना भी हुआ सस्ता; जानें कितना हो गया 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price, 30 April 2021: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 45,670 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 49,870 रुपये पर चल रही है.

Gold Price Today: चांदी फिसली, सोना भी हुआ सस्ता; जानें कितना हो गया 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Prices today: सोने और चांदी के भाव में गिरावट (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सोना मामलूी रूप से गिरा
  • चांदी में भारी गिरावट आई
  • कमजोर मांग के चलते कीमतों में गिरावट
नई दिल्ली:

Gold Silver Price, 30 April 2021: शादी के सीजन के बावजूद घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं की मांग में कमी की वजह से सोने और चांदी के भाव में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 22 कैरेट गोल्ड का रेट 44,470 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है, जो कि गुरुवार को 44,480 पर था. इसी प्रकार, 24 कैरेट सोने का भाव 45,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. गुरुवार को इसका बंद भाव 45,480 रुपये पर था. वहीं, चांदी का दाम 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम फिसल गया.  

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 45,670 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 49,870 रुपये पर चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 46,420 और 49,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. 

वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,250 रुपये और 24 कैरेट का दाम 48,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. अलग-अलग शहरों के इन भावों में जीएसटी समेत अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.

उधर, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 1,100 रुपये की गिरावट के साथ चांदी का भाव 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है, जो कि गुरुवार को 68,600 रुपये पर था. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में चांदी की कीमत 67,500 रुपये जबकि चेन्नई में यह 75,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदे कम करने से स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 73 रुपये घटकर 47,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 73 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 47,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 10,290 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के अनुसार, सोने के भाव में नरमी का कारण कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना रहा है.


Gold Price Today: Silver gets Cheaper by Rs 1100, Gold fall slightly

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


Gold price today, Gold, Yellow Gold, MCX Gold Live Price, Gold Spot Price Gold, Gold price, gold price today, gold-silver price update, latest gold price today, silver price today, latest silver price today, Gold-silver price today, gold silver rates, Dollar, Rupee,सोने का भाव, चांदी का भाव, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस, सोने की कीमतें