विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2014

सुरंग के जरिये बैंक लूट : साजिश में चार और लोग थे शामिल, अब तक 43 किलो गहने बरामद

सुरंग के जरिये बैंक लूट : साजिश में चार और लोग थे शामिल, अब तक 43 किलो गहने बरामद
गोहाना:

हरियाणा के गोहाना में सुरंग के जरिये बैंक लूट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि  
बैंक लूट की साजिश में चार और लोग भी शामिल थे और इन्हें सुरंग खोदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिए गए थे।

शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए अरविंद ने भी पांच हजार रुपये लेकर सुरंग खोदने में मदद की थी। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे 43 किलो, 522 ग्राम गहने बरामद हो चुके हैं।

मुख्य आरोपियों में से एक फरार आरोपी राजेश को पुलिस की पांच टीमें हरियाणा और आसपास के राज्यों में तलाश कर रही है। देशभर में लोगों को चौंकाने वाले इस बैंक लूट के मास्टरमाइंड ने खुदकुशी कर ली थी। दिलचस्प बात है कि जिस वीरान मकान में सुरंग खोदने की शुरुआत हुई, वह उसका मालिक था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोहाना बैंक लूट, बैंक सुरंग, सुरंग से बैंक लूट, सुरंग, बैंक लूट, सोनीपत बैंक लूट, बैंक में चोरी, बैंक डकैती, बैंक में सुरंग, Tunnel In Bank, Bank Loot, Bank Robbery, Haryana Bank Robbery, Sonipat, Gohana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com