
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पणजी:
गोवा में बिजली उपभोक्ताओं पर 380 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये को देखते हुए सरकार ने सख्त लहजे में कहा है कि मार्च 2020 तक जो उपभोक्त बकाये का भुगतान नहीं करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने इस संबंध में संवाददाताओं से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों, निजी कंपनियों और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं ने बिल का भुगतान नहीं किया है जो आज तक 382 करोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य मार्च 2020 तक लंबित बकाये की वसूली है. जो ऐसा नहीं करता है उसके कनेक्शन काट दिये जायेंगे.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं