विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

गोवा में डिफेंस एक्सपो : छोटे हथियारों से लेकर तोप और लड़ाकू विमान तक का प्रदर्शन

गोवा में डिफेंस एक्सपो : छोटे हथियारों से लेकर तोप और लड़ाकू विमान तक का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में मौजूद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सैन्य अधिकारी।
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को गोवा में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 47 देशों की 1000 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

इस मौके पर रक्षा राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु , थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल रोबिन धवन मौजूद थे। पहली बार गोवा में इस प्रदर्शनी में हथियारों के लाइव डेमो और लड़ाकू विमानों की आसमानी ताकत देखने को मिली। पहले यह प्रदर्शनी दिल्ली में होती थी। प्रदर्शनी में छोटे हथियारों से लेकर तोप और लड़ाकू विमान तक शामिल हैं। यह हथियारों का एशिया का सबसे बड़ा बाजार जो है।  
 

सेना की आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल का लाइव डेमो दिखा। एक्सपो के दैरान देश में बने टैंक अर्जुन ने अपनी ताकत दिखाई। नौसेना के लिए बने लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट तेजस ने अपनी तेजी दिखाई। देश में बने सारंग हेलीकॉप्टर ने आसमान में करतब दिखाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com