गोवा के कनाकोना में गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे से एक और शव मिलने के बाद इस मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
दमकल और आपात सेवाओं के निदेशक अशोक मेनन ने कहा, शाम में एक शव और जबकि रात में भी एक शव मिला, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 19 हो गई है। पास की दो इमारतों के झुकने के बाद रोका गया बचाव अभियान मंगलवार दोपहर में फिर से शुरू कर दिया गया।
यहां से 70 किलोमीटर दूर कनाकोना स्थित चावडी स्थित निर्माणाधीन इमारत गत शनिवार को गिर गई थी। इमारत की एक सकरी गली में स्थित होने के चलते राहत अभियान मुश्किल बना गया है। यह स्थान गोवा को कर्नाटक से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से एक किलोमीटर दूर है।
अधिकारियों के अनुसार, मलबे में अभी कम से कम 10 और शव दबे हुए हैं। राज्यसरकार ने पास की झुकी दो इमारतों सहित तीन इमारतों को गिराने के लिए विशेष मशीनें मंगाई हैं। अधिकारियों ने बताया कि इमारतों को गिराने का अभियान दोपहर से शुरू किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं