विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2011

'फोन आते ही रिहा हो गए गोवा के शिक्षा मंत्री'

पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण गोवा विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्थगित करनी पड़ी। भाजपा आरोप लगा रही है कि पिछले सप्ताह मुम्बई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से करोड़ों रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए गोवा के शिक्षा मंत्री अतनासियो उर्फ बाबुश मोंसेराती को केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय से फोन आने के बाद छोड़ दिया गया था। गोवा विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर लगातार दूसरे दिन दो बार व्यवधान पैदा हुआ। इसके परिणामस्वरूप विधानसभा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे ने गुरुवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। भाजपा सदस्य, मोंसेराती को हिरासत में लिए जाने की घटना पर तथा राज्य में सत्ताधारी अन्य कई नेताओं के लिए काले धन को ठिकाने लगाने के माध्यम के रूप में उनकी भूमिका पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। सदन में नेता प्रतिपक्ष, मनोहर पारीकर ने कहा, "ये असाधारण परिस्थितियां हैं। इस मंत्रिमंडल का एक मंत्री तस्करी करते पकड़ा गया है। हम इस पर चर्चा चाहते हैं। मैं इस मुद्दे के दूसरे पक्ष पर भी सभी विधायकों व मंत्रियों का रुख जानना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "यह एक अभूतपूर्व किस्म का मामला है। क्या यह तस्करों की सरकार है? केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय से किसने फोन करके सीमा शुल्क अधिकारियों को कहा कि उन्हें (मोंसेराती) छोड़ दो? यदि हम शिक्षा मंत्री की हिरासत पर चर्चा नहीं कर सकते, तो अन्य मुद्दों पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं बनता।" भाजपा मोंसेराती को पहले ही 'छोटा हसन अली' करार दे चुकी है। पारीकर ने विधानसभा से बहिर्गमन करने के बाद मंगलवार को कहा था, "वह मंत्रियों व राजनीतिज्ञों के धन को दूसरे देश में जमा करने के माध्यम हो सकते हैं। वह छोटे हसन अली हैं...।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोन, गोवा, शिक्षा मंत्री