
मेहुल चोकसी(फाइल फोटो)
मुंबई:
करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 19वीं गिरफ्तारी की. यह 19वी गिरफ्तारी गीताजलि समूह के उपाध्यक्ष विपुल चितालिया के रूप में हुई. इसी के साथ सीबीआई ने यह दावा किया कि पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड वही है जो सीधे कंपनी के प्रमुख मेहुल चोकसी को रिपोर्ट करता है. सीबीआई ने कहा कि इस मामले में यह 19वीं गिरफ्तारी है. चितालिया को मंगलवार दोपहर बाद यहां एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश एस आर तांबोली ने चितालिया को 17 मार्च तक की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले उसे हवाईअड्डे पर हिरासत में लेकर एजेंसी ने पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें : नीरव मोदी की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, संपत्तियां सील करने के आदेश को चुनौती
सीबीआई ने कहा कि चितालिया जनवरी के आखिरी सप्ताह में देश छोड़कर चला गया था जैसा कि प्रमुख आरोपियों मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने किया. एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘उसके खिलाफ लुक-आउट नोटिस था, इसलिए आव्रजन अधिकारियों ने बैंकॉक से उसके यहां पहुंचते ही हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया.’ विशेष अभियोजक ए लिमोसिन ने अदालत को बताया कि चितालिया सीधे चोकसी को रिपोर्ट करता है.
VIDEO : नीरव मोदी का पैसा कहां गया ?
यह भी पढ़ें : नीरव मोदी की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, संपत्तियां सील करने के आदेश को चुनौती
सीबीआई ने कहा कि चितालिया जनवरी के आखिरी सप्ताह में देश छोड़कर चला गया था जैसा कि प्रमुख आरोपियों मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने किया. एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘उसके खिलाफ लुक-आउट नोटिस था, इसलिए आव्रजन अधिकारियों ने बैंकॉक से उसके यहां पहुंचते ही हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया.’ विशेष अभियोजक ए लिमोसिन ने अदालत को बताया कि चितालिया सीधे चोकसी को रिपोर्ट करता है.
VIDEO : नीरव मोदी का पैसा कहां गया ?