विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2012

छोटी स्कर्ट के कारण महिलाओं के साथ छेड़छाड़ : तृणमूल विधायक

कोलकाता: बंगाली अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के विधायक चिरंजीत ऊर्फ दीपक चक्रवर्ती ने शनिवार को कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र उत्तरी 24 परगना जिले में छोटे कपड़े पहनने के कारण महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना बढ़ रही है।

बरासात के विधायक चक्रवर्ती ने कहा, "छेड़छाड़ की घटनाएं काफी दिनों से हो रही हैं। छेड़छाड़ की घटना बढ़ने का एक प्रमुख कारण महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले छोटे कपड़े और छोटे स्कर्ट होते हैं।"

उनके क्षेत्र में एक लड़की के साथ बदतमीजी की एक घटना के बाद उनका यह बयान आया है।

चक्रवर्ती ने कहा, "छेड़छाड़ उचित नहीं है। हम इसकी निंदा करते हैं। लेकिन यह भी देखने की जरूरत है कि बिना रावण के कोई रामायण नहीं हो सकता है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chiranjeet, चिरंजीत, Short Skirts, छोटी स्कर्ट, छेड़छाड़, Molestation