विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

लकड़ी के डिब्बे में मिला महिला का शव

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में एक परिवहन कम्पनी ने शुक्रवार को लकड़ी के डिब्बे में बंद युवती का शव बरामद किया। युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। समझा जा रहा है कि इसे दिल्ली से पार्सल बनाकर भेजा गया। पुलिस ने युवती को प्रताड़ित करने और फिर उसकी हत्या करने की आशंका जताई है। उसके चेहरे पर जले के निशान और शरीर पर चाकू के घाव भी पाए गए हैं। पुलिस इंस्पेक्टर नरपत सिंह ने बताया, "परिवहन पर्ची से मालूम होता है कि शव दिल्ली में एक कम्पनी द्वारा किशनगढ़ में इसकी शाखा के पास भेजा गया। डिब्बे से दरुगध आने पर कम्पनी के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया।" पर्ची पर भेजने वाले की जगह 'बी' लिखा है, जबकि पाने वाले की जगह 'सेल्फ' लिखा है। सिंह ने बताया, "पार्सल भेजने की तारीख 31 मार्च है, इसलिए शव करीब एक सप्ताह पुराना है।" पुलिस ने इसे परिवहन कम्पनी की लापरवाही बताई कि पार्सल में न तो भेजने वाले का और न ही प्राप्त करने वाला का नाम स्पष्ट है। मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, लकड़ी का डिब्बा, शव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com