विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

गुजरात : दलित लड़की ने बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया कथित रूप से रेप का आरोप

गुजरात : दलित लड़की ने बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया कथित रूप से रेप का आरोप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सुरेंद्रनगर (गुजरात): 19 साल की एक दलित लड़की ने कथित रूप से आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर एक बीजेपी नेता के बेटे ने होटल में उसके साथ बलात्‍कार किया. इस संबंध में डीएसपी एमआर शर्मा का कहना है कि बीजेपी नेता पार्टी के पटड़ी तालुका इकाई का अध्‍यक्ष है.

पिछली रात इस लड़की ने पटड़ी पुलिस स्‍टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. उसमें आरोप लगाया गया कि 23 साल का बिट्टू पटेल ने शादी का झांसा देकर उसको एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

इस मामले में पुलिस अधिकारी शर्मा ने कहा, ''ये दोनों ही स्‍कूली दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और पटड़ी टाउन में एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि पटेल ने शादी की बात कहकर उसके साथ रेप किया.''

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. पटेल के खिलाफ अत्‍याचार निरोधक एक्‍ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलित लड़की से बलात्‍कार, गुजरात, गुजरात न्‍यूज, सुरेंद्रनगर, रेप केस, बीजेपी, Dalit Girl Rape, Gujarat, Gujarat News, Surendranagar, Rape Case, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com