पंजाब के मानसा जिले में 11वीं कक्षा की छात्रा ने ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्टफोन नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि 17 साल की छात्रा ने खुद को अपने घर के अंदर फंदे से लटका लिया. पीड़ित लड़की एक खेतिहर मजदूर की बेटी है. बताया जा रहा है कि छात्रा बीते कई हफ्तों से स्मार्टफोन की मांग कर रही थी, लेकिन परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से उसे फोन नहीं दिलाया जा सका.
जांच अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता का कहना है कि वह तनाव में थी और इस वजह से उसने यह कदम उठाया है. पीड़ित लड़की के पिता जगसीर सिंह ने कहा, 'उसने कई बार मुझसे स्मार्टफोन की मांग की थी, लेकिन मैं खेत में काम करने वाला मजदूर हूं और मेरी हैसियत उसे खरीदने की नहीं थी. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.'
बीते फरवरी महीने में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वह युवाओं को स्मार्टफोन वितरित करने के अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं. इस महीने की शुरुआत में भी केरल के मल्लापुरम जिले में 10वीं की एक छात्रा ने खुद को सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया था, क्योंकि वह ऑनलाइन क्लासेस में हिस्सा नहीं ले पा रही थी. उसके घर में न तो टीवी था और न ही स्मार्टफोन.
बता दें कि कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण केंद्र सरकार ने मार्च महीने से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया था.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं